अमरावतीमुख्य समाचार

शहर का मुआयना किया सीपी डॉ. आरती सिंह ने

  •  कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल घुमी

  • यातायात व पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२  – शहर की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह अपना पदभार संभालते ही ए्नशन मोड में आ गयी है और उन्होंने अमरावती आने के तीसरे ही दिन स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी व्यापारिक क्षेत्रों एवं सब्जी मंडी परिसर का मुआयना किया. साथ ही शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह शनिवार की दोपहर सबसे पहले सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंची और उन्होंने कोतवाली के थानेदार शिवाजी बचाटे के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन के कामकाज संदर्भ में आवश्यक जानकारी हासिल की और थाने के विभिन्न विभागोें का मुआयना करते हुए पुलिस स्टेशन में जप्त किये जाने के बाद लाकर खडे किये गये वाहनों को देखा. पश्चात वे कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारियोें को साथ लेकर थाना क्षेत्रअंतर्गत आनेवाले इलाकोें का मुआयना करने हेतु पैदल ही निकल पडी और उन्होंने व्यापारिक क्षेत्रोें में पार्किंग की व्यवस्था का मुआयना करते हुए दूकानों के सामने रखे गये बोर्ड को दुकानों के भीतर रखने का निर्देश दिया. साथ ही जो लोग बिना मास्क लगाये शहर में घुम रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भी निर्देश जारी किया.

aarti-singh2-amravati-mandal

(फोटो – अक्षय नागापुरे)

Related Articles

Back to top button