अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी डॉ. आरती सिंह ने किया छत्री तालाब का दौरा

कृत्रिम विसर्जन स्थल का किया मुआयना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – आगामी दिनों में दस दिवसीय गणेशोत्सव का पर्व शुरू होने जा रहा है. जिसके मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा प्रति वर्षानुसार छत्री तालाब के पास गणेशमूर्ति विसर्जन हेतु कृत्रिम तालाब का काम किया जा रहा है. जहां पर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने गत रोज भेंट देने के साथ-साथ कृत्रिम विसर्जन स्थल के आसपास पार्किंग एवं प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये. साथ ही यहां पर भीडभाड को नियंत्रित करने हेतु बैरिकेटिंग लगाये जाने का भी आदेश दिया. इस समय राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे व मनपा के कनिष्ठ अभियंता बोबडे उपस्थित थे.
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कृत्रिम विसर्जन तालाब परिसर के चारों ओर का मुआयना करते हुए यहां पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय किसी भी तरह की कोई भीडभाड अथवा अव्यवस्था न हो, इस बात के मद्देनजर की जानेवाली तमाम व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये.

Related Articles

Back to top button