-
दो थानों को जारी किया शो-कॉज नोटीस
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – 24 घंटे के भीतर पुरानी रंजीश के चलते शहर में घटित हुई हत्या की दो वारदातों को शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने बेहद गंभीरता से लिया है और ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति टालने हेतु एंटी गुंडा स्कॉड का गठन किया है, जो शहर के सभी पुलिस थानों में कार्यरत रहेगा. इस एंटी गुंडा स्कॉड में एक अधिकारी व पांच कर्मचारियों का समावेश किया जायेगा. जो अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उन सभी अपराधियों पर नजर रखेंगे, जो अलग-अलग अपराधिक वारदातों में लिप्त है. साथ ही ऐसे अपराधियों की जानकारी को संकलित कर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के समक्ष प्रस्तुत करने के साथ ही ऐसे अपराधियों की सीपी के समक्ष पेशी भी करवायी जायेगी.
इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने विगत दो दिनों के दौरान 24 घंटे के भीतर शहर में घटित हत्या की दो वारदातों को बेहद गंभीरता से लेते हुए गाडगेनगर व फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के नाम शो-कॉज नोटीस जारी किया है. जिसमें इस बात को लेकर खुलासा मांगा गया है कि, जब आरोपियों का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड रहा है, तो उन पर पुलिस की ओर से ऐहतियाती तौर पर नजर क्यों नहीं रखी गई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद उनका फालोअप रखा गया अथवा नहीं. सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा जारी किये गये शो-कॉज नोटीस के चलते दोनों पुलिस थानों में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है.
-
टॉप टेन की लिस्ट बनाने का आदेश
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु सभी 10 पुलिस थानों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि, वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय 10 बडे अपराधियों के नामों की सूची तैयार करे. पता चला है कि, टॉप टेन में शामिल रहनेवाले अपराधियों पर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है.