अमरावतीमुख्य समाचार

गणेशोत्सव को लेकर सीपी डॉ. सिंह ने की समीक्षा बैठक

पर्व की पूर्व तैयारियों के लिए दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – आगामी दिनों में दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व मनाया जाना है. हालांकि कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों पर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई प्रतिबंध जारी रहेंगे और यह पर्व बेहद सादे व सामान्य तरीके से मनाया जायेगा. किंतु उत्सव को लेकर की जानेवाली तमाम तरह की पूर्व तैयारियों के संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा विभिन्न महकमों के अधिकारियों तथा गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें सीपी डॉ. आरती सिंह ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के तहत गणेशोत्सव मनाने तथा दस दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर की जानेवाली तैयारियों को पूर्ण करने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश दिये. इस बैठक में सीपी डॉ. आरती सिंह ने सर्वप्रथम विभिन्न गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों से उनकी समस्याएं व दिक्कते सुनी. जिसमें अधिकांश पदाधिकारियों ने सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के पंडाल हेतु बिजली का कनेक्शन मिलने तथा अस्थायी मीटर के लिए अदा की जानेवाली डिपॉझिट की रकम वापिस मिलने को लेकर अपनी बात रखी. जिस पर महावितरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है. इसी तरह सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग तथा मनपा प्रशासन को गणेशोत्सव से पहले शहर की सडकों पर स्थित गढ्ढों को बुझाने हेतु निर्देशित किया गया है.
इसके साथ ही पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने इस बैठक के जरिये आम नागरिकों से भी आवाहन किया कि, वे गणेशोत्सव के दौरान शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग किया जाये. साथ ही कोविड संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए अनावश्यक भीडभाड करने से बचा जाये, ताकि गणेशोत्सव का पर्व शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जा सके.

Related Articles

Back to top button