अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी ने किया गणेशोत्सव तैयारी का अवलोकन

बिक्री स्थलों से लेकर पंडालों तक को दी भेंट

अमरावती/दि.18– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने कल से शुरु हो रहे दस दिवसीय गणपति उत्सव की पूर्व संध्या अनेक पंडालों की तैयारियों का अवलोकन किया. ऐसे ही गणेश मूर्तियों के विक्री स्थान का भी अवलोकन कर मातहतों को उचित निर्देश दिए. सीपी ने नेहरु मैदान, सायंसकोर मैदान, राजापेठ, फ्रेजरपुरा के कुंभारवाडा, विलासनगर, खोलापुरी गेट के कुंभारवाडा, गाडगेबाबा समाधी रोड, पंचवटी आदि जगहों पर भरे मार्केट का अवलोकन किया. वाहनों के आने और जाने के मार्ग के बारे में जानकारी ली. वहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए. उनके साथ डीसीपी विक्रम साली, पूनम पाटिल, सागर पाटिल और थानेदार तथा विशेष स्क्वॉड के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button