मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर के सीपी ऑफिस में लगी आग

शार्ट सर्किट से तीसरी मंजील पर हडकंप

* कोई जनहानि नहीं
नागपुर/दि23 – नागपुर के शहर पुलिस आयुक्तालय की ईमारत में आज दोपहर तीसरी मंजील पर शार्ट सर्किट के वजह अकस्मात आग लग गई. जिसके चलते पुलिस आयुक्तालय में हडकंप मच गया. वहीं मामले की ओर ध्यान जाते ही तीसरी मंजील पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया. इस समय तक मामले की जानकारी मिलते ही नागपुर के शहर पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार भी मौके पर पहुंच गए थे. और उन्होंने स्थिति की समीक्षा करते हुए अपने अधिनस्तों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.

Back to top button