अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड महामारी में ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सीपी ने थपथपाई पीठ

पुलिस के विविध विभागों के अफसर और कर्मियों की जानी समस्याएं

अमरावती/दि.१७– शहर के पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस कवायत मैदान में बुधवार की शाम पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की विशेष सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पुलिस आयुक्त कार्यालय के विशेष शाखा, अपराध शाखा, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिनतारी संदेश, महिला सेल, आर्थिक अपराध शाखा, साइबर पुलिस, वाचक शाखा, दंगा नियंत्रण पथक, जलद प्रतिसाद पथक, पुलिस कल्याण, बीडीडीएस जैसे विविध शाखाओं में कार्यरत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं का पाढा पढ़ा. वहीं सभा में सभी शाखाओं के नियुक्त कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं का निवेदन सीपी डॉ. आरती सिंह को दिया.
सभा में सीपी डॉ. आरती सिंह ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग अनुशासन प्रिय विभाग है. इस विभाग में किसी भी तरह का अशोभनीय बर्ताव को सहन नहीं किया जाएगा. इसीलिए हर एक ने अपने बर्ताव में अनुशासन लाकर अपनी ड्युटी इमानदारी से निभानी चाहिए. वहीं सीपी डॉ. आरती सिंह ने कोविड महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर भी ड्युटी करनेवाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की प्रशंसा की. वहीं आगे भी अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए ड्युटी करने को लेकर मार्गदर्शन किया. इस दौरान सीपी आरती सिंह ने पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कोविड महामारी से शहीद हुए दो पुलिस कर्मचारियों के प्रति दुख जताया और कहा कि कोविड महामारी का संक्रमण ना हो इसके लिए सूचनाओं का कड़ाई से पालन करने की बात कही. इस सभा में पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्त के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button