अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी रेड्डी ने बनाया विशेष पथक

आईपीएल सट्टे सहित अवैध धंधों पर रखेंगा नजर

अमरावती/दि.6 – शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपने अधीन एक विशेष पथक तैयार किया है. जो शहर में चलने वाले आईपीएल क्रिकेट सट्टे सहित अवैध धंधों पर नजर रखेगा. इसके साथ ही शहर में बढती वाहन चोरी व सेंधमारी जैसी घटनाओं की जांच का जिम्मा भी इस विशेष पथक पर सौंपा गया है. इस पथक का इंजार्च फे्रजरपुर के पीएसआई गजानन राजमल्लू को बनाया गया है. जिनके साथ 6 पुलिस कर्मचारियों की टीम दी गई है.
पुलिस आयुक्त रेड्डी ने इस पथक को बेहतरीन डिटेक्शन हेतु एक माह का समय दिया है. जिसके बाद पुलिस आयुक्त रेड्डी इस पथक के कामकाज की समीक्षा करेंगे.

Back to top button