अमरावती/दि.22- शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर स्थानीय साबनपुरा स्थित जामा मस्जिद को अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ सदिच्छा भेंट दी. जहां पर सभी पुलिस अधिकारियों का ट्रस्ट कमिटी द्बारा भव्य स्वागत किया गया. इस समय सीपी रेड्डी ने सभी उपस्थितों को आगामी रमजान माह की मुबारक बाद दी. साथ ही कहा कि, इस बार पवित्र रमजान माह सहित सभी धर्मों के त्यौहार एकसाथ आ रहे है. यह अपने आप में बेहद सुखद संयोग है. अत: सभी ने इसे ईश्वरीय संकेत मानकर आपस में मिल-जुलकर भाईचारे व मोहब्बत के साथ अपने पर्व मनाने चाहिए.
इस समय सीपी रेड्डी के साथ डीसीपी विक्रम साली व सागर पाटिल, एसीपी पूनम पाटिल व भारत गायकवाड, कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज तथा खोलापुरी गेट के थानेदार गजानन लामटे उपस्थित थे. उनका जामा मस्जिद के सदर हाजी मो. शकील, उपाध्यक्ष हाजी नजीर खान बीके व हाजी कय्युम खान, सचिव शेख छोटू तथा हाजी निसार व सुरेश रतावा ने भावपूर्ण स्वागत किया. इस समय सीपी रेड्डी ने बताया कि, उन्होंने कल ही आगामी पर्व एवं त्यौहारों को देखते हुए शांतता समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की. समाज के जिम्मेदार लोग एक तरह से सोशल पुलिसिंग करते हुए पुलिस महकमे की मदद ही करते है. जिसकी वजह से सभी पर्व एवं त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाना संभव हो पाता है.
* डॉ. मो. मुश्फिक का सीपी रेड्डी के हाथो सत्कार
जामा मस्जिद के सदर हाजी मो. शकील के बेटे मो. मुश्फिक ने अभी हाल ही में बॉटनी विषय में पीएचडी की पदवी प्राप्त करते हुए अमरावती विद्यापीठ से डॉक्टरेट हासिल की है. जिसके लिए सीपी रेड्डी के हाथों इस अवसर पर डॉ. मो. मुश्फिक मो. शकील का भावपूर्ण सत्कार किया गया.