2020 के अपराधों की सीपी ने की समीक्षा
सभी थानों के डीबी स्क्वॉड व क्राईम ब्रांच कर्मियों से बैठक
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – पिछले वर्ष यानी 2020 में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत संपत्ति से संबंधित कितनी घटनाएं घटीत हुई और कितना माल रिकवर हुआ, इस की समीक्षा करने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आज आयुक्तालय के सभी 10 पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड में काम करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली. जिसमें दिसंबर 2020 तक दाखिल हुए चोरी के मामलों में कितनी घटनाओं में आरोपी गिरफ्तार हुए, कितना माल जब्त किया गया, इस बाबत जानकारी दी और शेष घटनाओं के आरोपियों का पता लगाकर उनसे माल जब्त करने के निर्देश दिये.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंग पिछले कुछ दिनों से शहर के हर थाने के डीबी स्क्वॉड की स्वतंत्र बैठक अपने कक्ष में लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों से शहर में घटित अपराधों की घटना की समीक्षा करती है. आज उन्होंने सभी 10 थानों के डीबी इन्चार्ज व कर्मचारियों की क्लास ली. सभी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को चोरी की घटनाओं के आरोपियों का समूचा रिकॉर्ड निकालकर उनपर नजर रखकर उनके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई करने, रिकॉर्ड पर रहने वाले अपराधियों का तडीपारी का प्रस्ताव तैयार करने और जो तडीपार अपराधि तडिपारी के आदेशों का उल्लंघन कर शहर में दाखिल होते है, उनपर कार्रवाई करने, एमपीडीए के प्रस्ताव तैयार करने, दिन की पेट्रोलिंग व रात्रकालिन गश्त कडी करने के निर्देश दिये है.