3 वरली अड्डों पर सीपी स्क्वॉड का छापा
10 मटकेबाज धरे गए, 40 हजार का साहित्य जब्त
अमरावती/दि.24 – शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष पथक ने विगत 24 घंटों के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर चल रहे वरली मटका अड्डों पर छापा मारकर 10 आरोपियों को हिरासत में लिया. साथ ही करीब 40 हजार रुपए का साहित्य भी जब्त किया.
कल शुक्रवार 23 जून की रात 10.30 बजे के आसपास सीपी रेड्डी के विशेष पथक को गुप्त सूचना मिली कि, दस्तूर नगर परिसर निवासी सूरज उर्फ अनिल कुकरेजा (45) जुनी बस्ती बडनेरा में वरली मटके का अड्डा चला रहा है. यह सूचना मिलने के बाद विशेष पथक ने जुनी बस्ती बडनेरा में छापा मारकर सूरज उर्फ अनिल कुकरेजा सहित अनिकेत मधुकर सुखदेवे (18, राहुल नगर, जुनी बस्ती) व ऋषिकेश कैलास माहुरे (26, राहुर नगर, जुनी बस्ती) को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही 2100 रुपए नगद सहित 10 हजार रुपए मूल्य का एनड्राइड फोन और वरली मटके की चिट्ठियां जब्त की. तीनों आरोपियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस थाने में जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया गया.
वहीं इससे पहले 22 जून की दोपहर 1.30 बजे सीपी रेड्डी के पथक ने चवरे नगर में एक महिला द्बारा वरली मटके का अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिलने पर उक्त 40 वर्षीय महिला के घर पर छापा मारा और 1 हजार 900 रुपए नगद सहित वरली मटके की चिट्ठियां जब्त की. इसके बाद इस महिला के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इसके अलावा 22 जून को ही फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लुंबिनी नगर में सद्दाम हुसैन व अबरार नवाब रायलीवाले द्बारा वरली मटके का अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिलते ही सीपी रेड्डी के विशेष पथक ने छापा मारकर अमर किसन मंडले (49, फ्रेजरपुरा), गुलाब हसन चौधरी (32, फ्रेजरपुरा), पंकज रमेश बिजवे (28, भगवान नगर), अल्ताफ भोदा रायलीवाले (36, फ्रेजरपुरा) प्रवीण बााबराव राउत (50, मुदलीयाद नगर), अनिल रमेश कावरे (42, मुदलीयाद नगर) इन 6 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 8 हजार 380 रुपए नगद सहित 3 एनड्राइड मोबाइल व 2 साधे मोबाइल और वरली मटके की चिट्ठी मिलाकर कुल 25 हजार 380 रुपए का साहित्य जब्त किया. साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया.