अमरावतीमुख्य समाचार

फ्रेजरपुरा में क्राईम ब्रांच और गाडगेनगर में सीपी ने की कार्रवाई

जुआ अड्डे और रेस्तरां पर की कार्रवाई

अमरावती/दि.१-शहर के फ्रेजरपुरा और गाडग़ेनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात ९ बजे के करीब पुलिस आयुक्तालय की क्राईम ब्रांच और सीपी की टीम ने कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच के पीआई कैलास पुंडकर और पीएसआई राम गिते की टीम ने आज शाम फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में खेले जा रहे जुएं अड्डे पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में ८ से ९ जुआरियों को हिरासत में लिया गया है.
इनमें तीन पुलिस कर्मचारियों के साथ ही एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का समावेश होने की जानकारी है. इस कार्रवाई में क्राईम ब्रांच की टीम ने लाखों रुपयों का माल जब्त किया है. वहीं दूसरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अपने दल बल के साथ गाडगेनगर थाना क्षेत्र परिसर में की है. यहां पर धारा १८८ का उल्लंघन करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवाले चार रेस्टारेंट पर कार्रवाई की गई है. वहीं यहां से तकरीबन १३ से १४ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. पुलिस आयुक्तालय के क्राईम ब्रांच और सीपी की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहर में हडकंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button