पिता के बिजनेस में हेल्प कर क्रैक की नीट
हर्ष अग्रवाल की एम्स से डॉक्टर बनने की चाह
चांदूर रेल्वे/दि.15- खुद होकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं अब मुश्किल से ही मिलते हैं. घर में सब सुख सुविधा रहने पर भी अपनी पढ़ाई के प्रति लगन को कायम रख हर्ष सुनील अग्रवाल ने नीट में 687 अंक प्राप्त किए. बड़ी बात यह है कि वह नीटरो नाम से कोचिंग क्लास भी संचालित करता है. अर्थात अपनी पढ़ाई के साथ-साथ हर्ष ने दूसरों को भी पढ़ाई के लिए न सिर्फ प्रेरित किया, अपितु उनकी मदद भी की. हर्ष नागपुर एम्स में दाखिला लेकर चिकित्सक बनने और जनसेवा की चाहत रखता है.
उल्लेखनीय है कि हर्ष के दादाजी हरीश्चंद्र अग्रवाल यहां नगरसेवक रह चुके हैं तो माताजी सौ. अंजली अग्रवाल चांदूर रेल्वे की नगराध्यक्ष रह चुकी हैं. हर्ष ने ऑल इंडिया 1049 वीं रैंकिंग प्राप्त की है. उसके पिता सुनील अग्रवाल का बडनेरा में इंडियन ऑईल का पेट्रोल पंप है. हर्ष के पिता सुनील बताते हैं कि ऑनलाइन के इस दौर में हर्ष उन्हें कारोबार में भी बड़ी सहायता करता आया है. सुनील अग्रवाल का धनज, बुटीबोरी नागपुर और कोरबा छत्तीसगढ़ में एलपीजी सिलेंडर यातायात का भी बिजनेस है. उसमें भी गाहे बगाहे हर्ष ने पिता की सहायता की है. उसकी नीट में बढ़िया रैंकिंग से माता-पिता थोड़े आश्चर्यचकित हुए. उन्हें लगा कि यह पढ़ाई कब करता था? बहरहाल हर्ष के बड़े भाई वैभव अग्रवाल एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. पोदार इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी रहे हर्ष को पढ़ने-पढ़ाने में ही बड़ी दिलचस्पी है. वह अनेक सहपाठियों और पास पड़ोस के बच्चों की पढ़ाई में सहायता और मार्गदर्शन करता आया है. डॉक्टर बनने जा रहे हर्ष सुनील अग्रवाल को बधाई का तांता लगा है. समाज के अनेक क्षेत्रों से लोग हर्ष को बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं.