फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर महिला से छेडछाड करने वाला गिरफ्तार
सायबर पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 13 – महिला के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार कर गांव के अन्य लोगों को फे्रंड रिक्वेस्ट भेजकर तथा महिला के साथ अश्लिल चैटिंग करने वाले युवक को सायबर पुलिस की टीम ने आज हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरखेड थाना क्षेत्र में आने वाले विचोरी वार्ड नं.1 में रहने वाले चरण बोदुडे (26) नामक युवक ने गांव की एक महिला का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था. इस फर्जी फेसबुक के माध्यम से युवक ने गांव के अन्य लोगों को फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी. इतना ही नहीं तो युवक ने अन्य लोगों के साथ फर्जी फेसबुक के माध्यम से अश्लिल चैटिंग की. इस बारे में जब शिकायतकर्ता को पता चला तो 6 अक्तूबर को सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. सायबर पुलिस ने धारा 354 (अ), 500 व उपधारा 66 (क) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. सायबर पुलिस ने मामले की तकनीकी सहायता से जांच करने के बाद आरोपी चरण बोदुडे होने की बात पता चली. जिसके बाद सायबर पुलिस ने चरण बोदुडे को बुधवार की दोपहर में विचोरी गांव से हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में सायबर थाने के पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद सहारे, पीएसआई कपील मिश्रा, पुलिस हवालदार चैतन्य रोकडे, शैलेंद्र अर्डक, प्रशांत मोहोड, उमेश भुजाडे, गजानन पवार, उल्हास टवलारे, पंकज गाडे ने की.