महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में शीतलहर का असर कायम

अगले दो दिनों तक पडेगी कडाके की सर्दी

पुणे/दि.14- इस समय राज्य में चहुंओर कडाके की ठंड पड रही है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा पहुंचा है. इसके तहत नंदूरबार व दापोली में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया. वहीं पुणे में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. साथ ही राज्य के अन्य इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. जिसके चलते पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में देखा जा रहा है. साथ ही आगामी दो दिनों तक राज्य में कडाके की ठंड का असर रहने के पूरे आसार है.
बता दें कि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में विगत तीन दिनोें से मौसम काफी सर्द हो चला है और कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश होने के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है. इसकी वजह से भी ठंड का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति अगले दो दिनों तक ऐसे ही बनी रह सकती है और राज्य के सभी इलाकों में अगले दो-तीन दिनोें तक कडाके की ठंड पड सकती है.

Back to top button