मसानगंज में क्रिकेट सट्टे की खायवाली व लगवाडी
सीपी रेड्डी के विशेष पथक ने मारा छापा
* सट्टे का एप चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
* दो सट्टेबाज अंबिका नगर के चौरे मार्केट से धरे गए
अमरावती /दि.6- इस समय आईपीएल क्रिकेट का सीजन चल रहा है और आईपीएल में खेली जाने वाली क्रिकेट मैचों पर बडे पैमाने पर ऑनलाइन तरीके से सट्टा खेला जाता है. यह बात अब तक कई बार सामने आ चुकी है. ऐसे में इस ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर लगाम लगाने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने एक विशेष पथक का गठन करते हुए सट्टा बुकियों और सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. जिसके पश्चात इस विशेष पथम ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अंबिका नगर स्थित परिसर चौरे मार्केट के पास छापा मारकर निलेश बजाज व विपूल हसवानी नामक 2 सट्टेबाजों की अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर मसानगंज परिसर में छापा मारते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का मोबाइल एप चलाते हुए सट्टे की खायवाली व लगवाडी करने वाले तीसरे आरोपी को भी अपनी हिरासत में लिया. पता चला है कि, मसानगंज परिसर में रहने वाले तीसरा आरोपी राहुल साहू ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में मुख्य भूमिका निभाता है. जो शहर में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले सट्टेबाजों के मोबाइल में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने हेतु गैरकानूनी एप को डाउनलोड करके देता है. साथ ही उन सट्टेबाजों के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने और उनसे रकम की वसूली करने का काम भी राहुल साहू द्बारा ही किया जाता है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पीएसआई गजानन राजमल्लु के नेतृत्व में आईपीएल सट्टे पर लगाम लगाने हेतु गठित विशेष पथक को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि, अंबिका नगर में चौरे मार्केट के पास दो लोग पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहे है. जिसके बाद विशेष पथक ने मौके पर छापा मारकर नीलेश वेधप्रकाश बजाज (29, कंवर नगर) तथा विपुल राजेश हसवानी (29, राजापेठ) से पूछताछ करने के साथ ही उनकी जांच पडताल की, तो दोनों के पास उनके मोबाइल में एक गैरकानूनी सॉफ्टवेअर दिखाई दिया. जिसमें आईपीएल की क्रिकेट मैच के भाव और अकाउंट में रहने वाले पैसे दिखाई दिए. इस समय पूछताछ में इन दोनों युवकों ने बताया कि, मसानगंज में इतवारा बाजार मस्जिद मार्ग पर रहने वाले राहुल विनोद साहू (37) ने उन्हें मोबाइल में यह एप दिया था. साथ ही राहुल साहू के जरिए ही क्रिकेट सट्टे के लिए इस एप के अकाउंट में रकम ट्रान्सफर की जाती है और पैसों के लेन-देन का हिसाब प्रत्येक सोमवार को होता है. जिसके बाद विशेष पथक ने मसानगंज परिसर मेें जाकर राहुल को खोज निकालाा, जो अपने घर के सामने मोबाइल फोन पर बात करते दिखाई दिया. इस समय राहुल साहू के पास से 6 मोबाइल बरामद हुए. जिसमें से एक मोबाइल में क्रिकेट सट्टे हेतु प्रयुक्त होने वाला गैरकानूनी सॉफ्टवेअर मौजूद था. वहीं अन्य मोबाइल की रिकॉर्डिंग चेक करने पर पाया गया कि, विविध मोबाइल क्रमांकों के जरिए आईपीएल क्रिकेट मैच पर खायवाली व लगवाडी की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने निलेश बजाज व विपूल हसवानी के साथ ही राहुल साहू को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही उनके खिलाफ भादवि की धारा 420, 465, 468, 471 व 34 तथा महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया.