अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्रिक किंगडम का शुभारंभ 30 को

आएंगे कोच और रोहित शर्मा के भाई विशाल शर्मा

* बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल रेवसा में आयोजन
अमरावती/दि.28- रेवसा स्थित गजानन धाम के पास बिरला ओपन माइंडस इंटरनैशनल स्कूल से संबंधित रोहित शर्मा की क्रिकेट अकादमी क्रिक किंगडम का शुभारंभ शनिवार 30 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे होने जा रहा है. अमरावती की अपनी तरह की यह एकमात्र क्रिकेट अकादमी है. जहां नाममात्र शुल्क पर शौकीया और क्रिकेट में कैरियर बनाने वाले दोनों ही प्रकार के खिलाडियों के लिए शानदार खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण मिलेगा. यह जानकारी संस्था के सर्वेसर्वा सुधीर वाकोडे ने दी.
उन्होंने बताया कि क्रिक किंगडम का उद्घाटन रोहित शर्मा के बंधु और क्रिकेट प्रशिक्षक विशाल शर्मा एवं पीआर पोटे पाटिल शिक्षा समूह के उपाध्यक्ष श्रेयश प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते होने जा रहा है. अकादमी में सभी आधुनिक सुविधाएं रहने की जानकारी भी वाकोडे ने दी. उन्होंने बताया कि बिरला समूह का रोहित शर्मा के क्रिकेट अकादमी से सीधा अनुबंध है. इसका यहां प्रशिक्षण लेने वाले युवा क्रिकेटर्स को भविष्य में बेहतर अवसर मिलने की पूरी संभावना है. वाकोडे ने बताया कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए क्रिक किंगडम के 16 खिलाडियों को मौका मिला है.
क्या-क्या रहेंगी सुविधाएं?
सुधीर वाकोडे ने बताया कि स्कूल परिसर में एक एकड में खेल का मैदान विस्तृत है. वहां चार प्रकार की पिच उपलब्ध है. एक पिच एस्ट्रोटर्फ की भी है. उसी प्रकार बोलिंग मशीन व अन्य सुविधाएं के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण विशेषरुप से प्रशिक्षण प्राप्त क्रिकेट कोच यहां रहेंगे. जिससे युवा क्रिकेटर्स को खेल की बारीक से बारीक समझ और उस हिसाब से प्रतिभा का निखार सहयोगी होगा. अभी दो कोच उपलब्ध है. आगे दो कोच और आ जाएंगे.
2600 रुपये में रात 11 बजे तक प्रैक्टीस
सुधीर वाकोडे ने बताया कि मात्र 2600 रुपये में महीने भर की ट्रेनिंग यहां ली जा सकती है. उसी प्रकार केवल 1500 रुपये में क्रिकेट किट दी जा रही है. जिसमें हैल्मेट, बल्ला और अन्य सामग्री होती है. रात 11 बजे तक यहां खेल की प्रैक्टीस करने की सुरक्षित सुविधा रहने की जानकारी भी वाकोडे ने दी. उन्होंने बताया कि शारीरिक रुप से फीट रहने के लिए भी कई लोग खेल को अपनाते हैं. उनके लिए भी क्रिक किंगडम में सुविधाएं उपलब्ध है. वे भी यहां की सुविधा का लाभ लेकर अपनी फिटनेस और स्वास्थ को बेहतर रख सकते हैं. निकट भविष्य में देश की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी अकादमी में आएंगे. क्रिकेट के गुर सिखाएंगे.

Back to top button