मुख्य समाचारयवतमाल

क्रिकेट सट्टा मामले में 7 के खिलाफ अपराध दर्ज

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.31 – जिले के आर्णी शहर अंतर्गत माहुर चौक व मुबारक नगर परिसर में भारत व श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच पर मोबाईल फोन के जरिये सट्टा चलानेवाले सात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा व साईबर सेल के संयुक्त पथक द्वारा शुक्रवार को की गई. इस कार्रवाई के तहत सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल पुरी व गजानन करेवाड के नेतृत्ववाले पथकों ने एक ही समय पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा. इस समय माहुर चौक में स्थित दुकान की उपरी मंजील पर दिलीप बजाज व निखिल बजाज सट्टा चलाते हुए पाये गये. इस समय एक ब्रिफकेस में हॉटलाईन फोन सहित चार मोबाईल हैण्डसेट, एक वाईस रिकॉर्डर व एलईडी टीवी सहित कुल 1 लाख 93 हजार 700 रूपये का माल जप्त किया गया. इसी तरह मुबारक नगर में अशफाक खलील शेख के घर पर छापा मारा गया. जहां से जावेद अमीन सोलंकी (40), महमूद अकबर सोलंकी (36), अशफाक खालीक शेख (28), खालीक शेख मोहम्मद शेख (50) तथा शेख मकसूद शेख युनुस (19) मोबाईल फोन के जरिये सट्टा बुकींग करते हुए पाये गये. इन सभी आरोपियों के पास से 10 मोबाईल, 1 एलसीडी टीवी तथा 36 हजार 920 रूपये नकद सहित कुल 1 लाख 45 हजार 940 रूपयों का साहित्य बरामद किया गया. दोनों कार्रवाईयों में धरे गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button