अमरावतीमुख्य समाचार

नये आयुक्त के आने से अपराध शाखा एक्टिव

16 दिनों में 33 रेड, 59 दबोचे

* अवैध धंधों के विरूध्द अभियान, 11 लाख का माल जब्त
अमरावती/ दि. 18- साल के अंत में अमरावती पुलिस की बागडोर संभालने पश्चात नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा धडाधड बैठकें लेकर मातहतों को अवैध धंधों के विरूध्द कडी कार्रवाई के निर्देश का बडा असर देखा जा रहा है. लोगों को भी अहसास हो गया कि मुखिया बदलते ही शहर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. कुछ इस अंदाज में गत 16 दिनों में अपराध शाखा ने कार्रवाई की. 33 स्थानों पर छापा मारा गया. 11 लाख का माल जब्त करने के साथ 59 आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला. बता दे कि रेड्डी ने अमरावती पुलिस की कमान संभालते ही अवैध धंधे बरर्दाश्त नही होने की बात सर्वप्रथम अमरावती मंडल से विशेष साक्षात्कार में ही कह दी थी. बोले जैसा चाले की तर्ज पर उनकी अगुआई ने आयुक्तालय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
पुलिस सूत्रोें ने ही अमरावती मंडल को आंकडे जारी कर कार्रवाई की डिटेल्स दी है. जिसके मुताबिक जुआ अड्डों पर 20 रेड की गई. 45 आरोपियों को दबोचा गया. उनसे 3.75 लाख का माल बरामद किया गया. ऐसे-ऐसे अड्डे पुलिस ने खोज निकाले. उसमें एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहा जुआ अड्डा भी शामिल है.
उसी प्रकार अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस एक्टीव रही. 10 स्थानों पर रेड की गई 11 आरोपियों को 1 लाख 13 हजार मुद्दे माल के साथ पकडा गया.
गुटखा कार्रवाई में भी पुलिस एक्टीव रही. अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल रखा है. एक के बाद एक अनेक स्थानों पर कार्रवाई चल रही है. गुटखा विरोधी तीन केसेस दर्ज किए गए. तीन प्रमुख आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला गया. 6 लाख 70 हजार का माल जब्त किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की मुहीम जारी रहेगी. नये पुलिस आयुक्त रेड्डी ने पदभार ग्रहण करने के महिने भर के अंदर गैर कानूनी धंधों के विरूध्द कडा रूख बतला दिया है.

* 1 से 16 जनवरी दौरान कार्रवाई
कार्रवाई         केसेस  आरोपी      जब्त माल
जुगार            20        45             375800
प्रोवीजन        10        11             113240
गुटखा           03        03              670900
कुल              33        59              11,60000

Related Articles

Back to top button