अमरावतीमुख्य समाचार

अकोला के तीन बदमाशों को अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

अमरावती निवासी चिकित्सक को था लूटा

अकोला/दि.८ – अमरावती निवासी चिकित्सक को बीते पांच अप्रैल को हथियार की नोंक पर लूटनेवाले अकोला के तीन बदमाशों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती निवासी डॉ. रितेश चौधरी ५ अप्रैल को उनकी कार से अमरावती की दिशा में जा रहे थे. इस दौरान शिवनी नजदीक उनको कुख्यात बदमाश अनिल घ्यारे, अनिल उर्फ जॉन नंदू गुडदे और सुनील खिल्लारे तीनों रहनेवाले एमआईडीसी ने डॉक्टर रितेश चौधरी के साथ बेवजह विवाद किया. इसके बाद उनकी कार को रोककर हथियार का डर दिखाकर उनके पास से सोने चांदी के आभूषण और नगद माल लूट लिया. इस मामले में एमआयडीसी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. इसी समय अकोला अपराध शाखा की पुलिस भी समांतर मामले की जांच में जुटी हुई थीं. तभी पता चला कि अमरावती निवासी डॉक्टर से अनिल घ्यारे, अनिल गुडदे व सुनील खिल्लारे ने लूटपाट की है. जिसके बाद अपराध शाखा पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में लिया. तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने चिकित्सक को हथियार की नोंक पर लूटने की बात कबूल की. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई शैलेश सपकाल, एपीआई नितीन चव्हाण, जयंत सोनटक्के, अश्विन मिश्रा, किशोर सोनोने, वसीम शेख, शक्ति कांबले ने की.

Related Articles

Back to top button