अमरावती /दि.6– वाहन चोरी से संबंधित मामलों की जांच करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-2 ने लालखडी परिसर से 2 आरोपियों को धर दबोचा. जिनके पास से चोरी के 11 दुपहिया वाहन जब्त किये गये. जो दोनों आरोपियों ने नागपुरी गेट, गाडगे नगर, राजापेठ, बडनेरा व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से चूराए थे. पकडे गये आरोपियों के नाम कलीम खां उर्फ कल्लू हबीब खां (32, लालखडी) तथा शेख आरिफ उर्फ कोब्रा शेख मस्जिद (27, लालखडी) बताये गये है.
ग्रामीण अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-2 को गुप्त सूचना मिली थी कि, दोनों आरोपी नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से चुराई गई हिरो स्प्लेंडर दुपहिया लेकर लालखडी परिसर में घुम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो दोनों ही अपने पास रहने वाली हिरो स्प्लेंडर दुपहिया का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाये. साथ ही इस संदर्भ में टालमटोल वाले जवाब देने लगे. जिसके चलते पुलिस ने दोनों के साथ सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने पास रहने वाली दुपहिया चोरी की रहने की बात कबूल की. साथ ही कुल 11 दुपहिया वाहन चुराये जाने को लेकर भी कबूली दी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हिरो स्प्लेंडर एमएच-27/वाय-295, होंडा एक्टीवा एमएच-27/बीजे-3858, होंडा एक्टीवा एमएच-27/एवाय-7391, होंडा एक्टीवा एमएच-27/एवाय-9240, हिरो होंडा स्प्लेंडर एमएच-27/टीसी-36, हिरो स्प्लेंडर एमएच-27/डीएम-7790, हिरो स्प्लेंडर एमएच-27/बी-9497, बजाज डिस्कवर एमएच-27/एए-0470 तथा बजाज सिटी-100 एमएच-27/बीएच-8476 इन 11 वाहनों को जब्त किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पीआई राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई राजकिरण येवले व पुलिस कर्मी राजेंद्र काले, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शाह, चेतन कराडे, राजिक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी व संदीप खंडारे के पथक द्वारा की गई.