अमरावतीमुख्य समाचार

तीन शातिर चोरों को अपराध शाखा पुलिस ने दबोचा

चोरी के आभूषण व वाहन सहित 16 लाख का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बंद घरों में सेंधमारी करने वाले तीन शातिर चोरों को आज हिरासत में लिया. इन तीनों चोरों के पास से सोने के आभूषण व वाहन सहित 16 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार हरिओम कॉलोनी में रहने वाले श्रीकृष्ण वाहुरवाघ जब अपने परिवार के साथ बाहरगांव गए थे, उस दौरान अज्ञात चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश कर अलमारी में रखे 250 ग्राम वजन के सोने के आभूषण व नगद 2 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले की शिकायत श्रीकृष्ण वाहुरवाघ ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर यह मामला अपराध शाखा को सौंपा गया. अपराध शाखा की टीम ने मामले की जांच करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर राठी नगर में रहने वाले गौरव कांबे, अनंत विहार परिसर में रहने वाले आकाश रंगारी और भीम नगर में रहने वाले अमित वानखडे को हिरासत में लिया. इस दौरान पलिस ने गौरव कांबे के पास से 60 ग्राम वजन के सोने के आभूषण मूल्य 3 लाख व नगद 60 हजार कुल 3 लाख 60 हजार, आकाश रंगारी के पास से 95 ग्राम वजन के सोने के आभूषण मूल्य 4 लाख 75 हजार और अमित वानखडे के पास से 35 ग्राम वजन मूल्य 1 लाख 75 हजार सहित 190 ग्राम वजन सोने के आभूषण कुल 9 लाख 50 हजार, नगद 60 हजार व चोरी में उपयोग में लाये गए वाहन नंबर एमएच 27/एसी-3763 मूल्य 6 लाख कुल 16 लाख 10 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया है. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस इस मामले की कडाई से जांच कर रही है. इस मामले में अन्य भी आरोपी सामने आ सकते हैैै.

  • लंबे समय बाद दिखा राजनीतिक जलसा व जल्लोश

उल्लेखनीय है विगत आठ-नौ माह के दौरान लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से अधिकांश समय सन्नाटे के साये में बीता, वहीं कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों के चलते सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनोें पर भी प्रतिबंध का साया मंडराता रहा. ऐसे में सडकों पर ढोल-ताशे व धूमधडाके जैसी बातें मानों लगभग गायब ही हो गई थी. वहीं बबलू शेखावत के कांग्रेस शहराध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद उनके प्रथम नगरागमन पर लंबे समय बाद पहली बार अमरावती में एक राजनीतिक जलसा व जल्लोष देखा गया. इसकी वजह से शहर में काफी चैतन्यपूर्ण वातावरण दिखाई दिया.

Related Articles

Back to top button