अमरावतीमुख्य समाचार

अपराध शाखा ने जप्त किये दो ऑक्सिजन गैस सिलेंडर

ट्रक की कटाई हेतु गैस वेल्डिंग में हो रहे थे प्रयुक्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा को गत रोज पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली की नागपुर गेट पुलिस स्टेशन थानांतर्गत ट्रान्सपोर्ट नगर में कुछ लोग अवैध तरीके से ऑक्सिजन गैस सिलेंडर व कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करते हुए गैस वेल्डिंग के जरिये ट्रक के स्पेअर पार्ट काटने का काम कर रहे है. जिसके बाद अपराध शाखा के पथक ने तुरंत वहां पर छापा मारकर दो ऑक्सिजन गैस सिलेंडर सहित अन्य साहित्य बरामद किया. जिनका मूल्य 1 लाख 72 हजार रूपये बताया गया है.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती के मुताबिक अपराध शाखा का पथक जब ट्रान्सपोर्ट नगर पहुंचा, तो वहां पर मोहम्मद जुनेद अब्दुल जलील (लालखडी रेलवे गेट) नामक कटला चालक दिखाई दिया. जिसके कटला रिक्षा में दो ऑक्सिजन गैस सिलेंडर व एक एचपी कंपनी का कमर्शियल गैस सिलेंडर लदा हुआ था. साथ ही यहां पर हमीद खान हाफीज खान (34, हबीब नगर नं. 1), अब्दूल नाजीम अब्दूल नईम (24, बिस्मिल्ला नगर), मो. मुश्ताक अब्दुल गनी (35, गुलीस्ता नगर) तथा शेख सईद शेख आबीद (36, जमील कालोनी) नामक चार लोग एक ट्रक के स्पेअर पार्ट काटकर उसे अलग-अलग कर रहे थे. बता दें कि इस समय ऑक्सिजन का प्रयोग केवल स्वास्थ्य संबंधी अत्यावश्यक कामों के लिए करने की ही अनुमति है. साथ ही संचारबंदी जारी रहने के चलते एक स्थान पर चार से अधिक लोग उपस्थित नहीं रह सकते. इसके अलावा एक ही स्थान पर मौजूदा इन पांचों लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे और उनके द्वारा सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा था. ऐसे में अपराध शाखा पथक ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7, महामारी प्रतिबंधात्मक अधिनियम की धारा 2, 3 व 4, आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम की धारा 51 (बी) तथा भादंवि की धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर के नेतृत्व में पीएसआई नरेश मुंढे, पोहेकां राजूअप्पा बाहेनकर, अजय मिश्रा, फिरोज खान, नापोकां सतीश देशमुख, दिनेश नांदे तथा पोकां निवृत्ती काकडे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button