अमरावतीमुख्य समाचार

सेंधमारी का आरोपी दबोचा

अपराध शाखा यूनिट 1 की कार्रवाइ

अमरावती/ दि. 13– शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट 1 ने सेंधमारी की घटना में आरोपी तेजस पंडित गणवीर को दबोचा है. उससे घरफोडी की उस घटनाओं का खुलासा हो सकता हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी ने तक्षशिला कॉलेज के पास भूषण राठोड की भूषण कैंटीन में शटर टेढा कर चोरी की बात स्वीकार की हैं. उससे चोरी गये 5300 रूपए में से 1100 रूपए पुलिस टीम ने बरामद किए हैं. यह कार्रवाई निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, सपुनि मनीष वाकोडे, पोअपति प्रकाश झोपाटे, पोहवा राजूआपा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नाईक पुलिस अमलदार निदेश नांदे, विकास गुडदे, पुलिस अमलदार, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहर, चालक अमोल बाहदरपुरे, भूषण पदमणे, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे ने कार्रवाई की.
बताया गया कि आरोपी तेजस गणवीर मूलरूप से नेर परसोपंत निवासी है. वह कुंभारवाडा में किराए के मकान में रह रहा हैं.

Back to top button