अमरावतीमुख्य समाचार

इस वर्ष राजापेठ थाना क्षेत्र में अपराध घटे

कुछ असर कोरोना काल, गत वर्ष की तुलना में 26 मामले कम दर्ज हुए

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विगत 1 जनवरी से 30 सितंबर तक राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में 285 छोटे-बडे अपराधिक मामले दर्ज हुए है. गत वर्ष इसी अवधि के दरम्यान 311 मामले दर्ज हुए थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इस बार राजापेठ थाना क्षेत्र में अपराधिक मामलों में किंचित कमी आयी है. जिसे कुछ हद तक लॉकडाउन काल का असर भी माना जा सकता है. जब ढाई-तीन माह तक आम जनजीवन पूरी तरह से ठप्प था.
इस संदर्भ में उपलब्ध आंकडों के मुताबिक विगत नौ माह के दौरान राजापेठ थाना क्षेत्र में आपसी झगडों और मारपीट की सर्वाधिक 78 वारदातें हुई. इसके साथ ही इस थाना क्षेत्र में नौ माह के दौरान वाहन चोरी के 36 मामले दर्ज हुए. साथ ही साथ चोरी व सेंधमारी की 33 शिकायतेें सामने आयी. जिनमें 15 लाख 50 हजार रूपये के माल पर हाथ साफ हो गया था. वहीं इन नौ माह के दौरान राजापेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 सडक हादसे घटित हुए. जिनमें 2 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडा.
इसके अलावा विगत नौ माह के दौरान इस थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात घटित हुई और हाफ मर्डर यानी हत्या के प्रयास से संबंधित 5 मामले सामने आये. वहीं बलात्कार के 7 तथा छेडछाड व विनयभंग के 18 मामले सामने आये. इसके अलावा अपहरण से संबंधित 8 शिकायतेें दर्ज हुई. इसके अलावा अन्य कई मामलों को लेकर छोटी-मोटी शिकायतेें भी दर्ज हुई है. वर्ष 2019 में जनवरी से सितंबर माह तक नौ माह के दौरान राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में कुल 311 छोटे-बडे मामलों की शिकायतें दर्ज हुई थी. वहीं जारी वर्ष के दौरान इसी अवधि में 285 मामले दर्ज हुए, जो गत वर्ष की तुलना में थोडे कम है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, गत वर्ष की तुलना में इस बार राजापेठ थाने में 26 मामले कम दर्ज हुए, लेकिन यहां पर यह नहीं भुला जाना चाहिए कि, इस बार अप्रैल, मई व जून माह के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से कडा लॉकडाउन लागू था और आम जनजीवन पूरी तरह से ठप्प था. संभवत: इस वजह से इस थाना क्षेत्र में घटित होनेवाले अपराधिक मामलों की संख्या कुछ कम रही.

Related Articles

Back to top button