रंगोली पर्ल के संचालक नितीन देशमुख पर अपराध दर्ज
पांचवे माले से गिरकर कल हुई थी सुनील की मौत
-
ठेकेदार शत्रुघ्न विघे भी जिम्मेदार
-
पुलिस ने सदोष मनुष्यवध का अपराध किया दर्ज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – स्थानीय बडनेरा रोड पर नवाथे चौक स्थित होटल रंगोली पर्ल के पांचवें माले से गिरकर कल दोपहर शोभा नगर निवासी सुनील अमृतराव काले नामक मजदूर की मृत्यु के लिए होटल रंगोली पर्ल के संचालक नितीन देशमुख व बांधकाम ठेकेदार शत्रुघ्न विघे को जिम्मेदार करार देते हुए राजापेठ पुलिस ने आज दोनों के खिलाफ सदोष मनुष्य वध यानी धारा 304 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने सरकार की ओर से स्वयं फरियादी बनते हुए यह अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार नवाथे चौक पर होटल रंगोली पर्ल है. इस रंगोली पर्ल के पांचवें माले पर लोहे का शेड बनाने का काम शुरू है. होटल के संचालक नितीन देशमुख ने शेड बनाने के काम का ठेका शत्रुघ्न विघे नामक ठेकेदार को दिया था. इस काम पर शोभानगर निवासी सुनील सोलंके और अन्य 4 से 5 मजदूर शेड बनाने का काम कर रहे थे. सुनील सोलंके एक लोहे की सिडी पर बैठकर वेल्डिंग का काम कर रहा था. उसी समय अचानक उसका संतुलन बिगड गया और सुनील पांचवें माले से सीधा जमीन पर गिर पडा. उसी समय वहां काम करने वाले उसके साथियों ने उसे उठाकर इर्विन अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था. कल दोपहर जिला अस्पताल में मृत सुनील काले की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उसकी लाश अंंत्यसंस्कार के लिए परिजनों के हवाले की थी. राजापेठ पुलिस ने पहले यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया था.जांच के दौरान यह पाया गया कि उंचाई पर काम करते हुए भी मृत सुनील काले को ठेकेदार और होटल मालिक ने कोई सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया था. वहां मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए थे. इसी कारण पांचवें माले से गिरने के कारण सुनील काले की मौत हो गई.