अमरावतीमुख्य समाचार

मिट्टी चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.१०- शेंदोला खुर्द खेत परिसर से मिट्टी चुराकर ले जानेवाले दो लोगों के खिलाफ तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बडनेरा के मोमिनपुरा में रहनेवाले लईक अहमद सिराजुद्दीन के खेत से दोनों ट्रैक्टर से मिट्टी चुराकर ले जा रहे थे.

Back to top button