अमरावतीमुख्य समाचार

छोटे बच्चों से भिख मंगवानेवाले दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – स्थानीय राजकमल चौक स्थित ट्राफीक सिग्नल पर छोटे बच्चों से भिख मंगवानेवाले दो लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने गत रोज महाराष्ट्र भिक्षेकरी प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया है. इन दो आरोपियों में एक महिला व एक पुरूष का समावेश है. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, अमरावती शहर में इस कानून के तहत पहली बार कोई कार्रवाई हुई है. बता दें कि, शहर के बीचोंबीच स्थित राजकमल चौराहे पर इन दिनों अनेकों छोटे बच्चे यहां के ट्राफीक सिग्नल पर रूकनेवाले वाहन चालकों से भिख मांगते दिखाई देते है. जिससे कई बार यातायात में अवरोध पैदा होता दिखाई देता है.

Back to top button