भाराणी स्मृति क्रिटीकल केअर युनिट का हुआ लोकार्पण
डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया के हाथो हुआ शुभारंभ
* संत सचिन देव महाराज ने दिये आशिर्वचन
* लोकार्पण अवसर पर संतश्री ने दी 50 हजार रूपये की निधी
* भाराणी परिवार के सहयोग से डॉ. हेडगेवार अस्पताल का उपक्रम
* 2 अक्तुबर से मरीजों को भरती करना होगा शुरू
* अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं अत्यल्प दरों पर उपलब्ध
* जनकल्याण सेवा संस्था ने दोहराया जनसेवा का संकल्प
अमरावती/दि.16- समाज को जोडने के लिए दमन, दया व दान यह तीन घटक बेहद महत्वपूर्ण होते है. डॉ. केशव बलिरामजी हेडगेवार की प्रेरणा से समाज संगठन के अधिष्ठान के उद्देश्य को सामने रखते हुए स्थापित किये गये डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व भाराणी मेमोरियल क्रिटीकल केअर यूनिट अपने आप में विशेषतापूर्ण है और मुझे पूरा विश्वास है कि, यह अस्पताल रोग निवारण करने के साथ-साथ बीमारियों के उन्मूलन एवं स्वस्थ व निरोगी समाज की स्थापना हेतु निश्चित तौर पर अपना योगदान देगा. इस आशय का प्रतिपादन पश्चिम क्षेत्र संघ चालक डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया द्वारा किया गया.
स्थानीय जनकल्याण सेवा संस्था द्बारा संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल व भाराणी मेमोरियल क्रिटीकल केअर युनिट का लोकार्पण आज गुरूवार 16 सितंबर को समारोहपूर्वक हुआ. इस अवसर पर डॉ. जयंतीभाई भाडेसिया अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. राजापेठ परिसर के दरोगा प्लॉट स्थित नंदा मार्केट की पहली मंजिल पर शुरू किये गये इस अस्पताल व क्रिटीकल केअर यूनिट में आगामी 2 अक्तुबर से गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों को भरती करते हुए उनका इलाज करना शुरु किया जाएगा. जिसके तहत यहां पर निजी दवाखानों की तुलना में बेहद अत्यल्प शुल्क में जरुरतमंद मरीजों का इलाज किया जाएगा.
इस अस्पताल व क्रिटीकल केअर यूनिट के लोकार्पण अवसर पर विदर्भ प्रांत संघचालक श्याम हरकरे, संत सचिन देव महाराज, जनकल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय श्राफ, सचिव गोविंद जोग, डॉ. हेडगेवार अस्पताल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर, आईसीयू इंजार्च व प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण हरवानी, अतिदक्षता विभाग विशेषज्ञ डॉ. श्यामसुुंदर गिरी, आईसीयू समन्वयक डॉ. तुषार राठी तथा ख्यातनाम बिल्डर व उद्योजक नरेंद्र भाराणी व मनोज भाराणी एवं भाराणी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
इस समय अपने संबोधन में डॉ. भाडेसिया ने इस स्वास्थ्य प्रकल्प को अमरावती के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताने के साथ ही कहा कि, स्वामी विवेकानंद के मुताबिक संत, शिक्षक व डॉक्टर हमारे समाज के आधारस्तंभ होते है. साथ ही उनका सहयोग करने हेतु सामाजिक कार्य के लिए आगे आनेवाले दानदाता व कार्यकर्ता भी बेहद महत्वपूर्ण होते है. इसके अलावा इस आयसीयू सेवा का लाभ लेनेवाले मरीजों एवं उनके परिजनों ने भी सामाजिक कार्य का एहसास रखना चाहिए. वहीं इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित संत श्री सचिन देव महाराज ने इस उपक्रम के लिए अपने आशिर्वचन देने के साथ ही अपने गुरूमाउली वंदनीय संत श्री अच्युत महाराज की स्मृति में इस अस्पताल को 50 हजार रूपये की निधी दान की. संत श्री के हाथों इस राशि का धनादेश संस्थाध्यक्ष अजय श्रॉफ व डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर ने स्वीकार किया. इस समय भाराणी आयसीयू की वास्तु का निर्माण करने हेतु नि:शुल्क सेवा देनेवाले आर्किटेक्ट अद्वैत सावरकर का गणमान्यों के हाथों सत्कार किया गया. साथ ही सेवा इंटरनैशनल यूएसए के अश्विन गर्ग, ऑस्टे्रलिया के रोहन शुक्ला तथा कनाडा के विनोद बराप्रवण व श्रीमती लीलादेवी सिंघवी के वीडियो संदेश दिखाये गये.
इस आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए डॉ. यशोधन बोधनकर द्वारा बताया गया कि, करीब ढाई करोड रूपये के इस प्रकल्प में अमरावतीवासियों द्वारा 60 लाख रूपये का योगदान दिया गया है. साथ ही सेवा फाउंडेशन के विदेशों में रहनेवाले पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से भी भरपूर योगदान मिला है. इसके अलावा क्रिटीकल केअर यूनिट स्थापित करने हेतु नरेंद्र व मनोज भाराणी द्वारा नंदा मार्केट स्थित अपनी 7 हजार चौरस फीट की जगह नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी. वहीं संस्थाध्यक्ष अजय श्रॉफ ने जानकारी दी कि, वर्ष 2011 में जनकल्याण सेवा संस्था ने अपने सामाजिक कामों की शुरुआत भी और वर्ष 2012 में डॉ. हेडगेवार अस्पताल का वैद्यकीय प्रकल्प शुरु किया. उस समय इस अस्पताल में 13 बेड की क्षमता थी. वहीं अब इस मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल में 25 बेड उपलब्ध है. जहां के 6 विभागों मेें 18 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है. इस अस्पताल में बेहद अत्यल्प शुल्क में मरीजों का इलाज किया जाता है. साथ ही गरीब व जरुरतमंद को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इस अस्पताल की जरुरत को देखते हुए शहर के ख्यातनाम उद्योजक नरेंद्र भारानी ने अस्पताल के आईसीयू युनिट के लिए अपनी इमारत संस्था को नि:शुल्क उपलब्ध कराई. जिसके चलते राजापेठ परिसर स्थित नंदा मार्केट में स्व.गोपीचंद भारानी व स्व. नंदलाल भारानी की स्मृति में सब सुविधा उपलब्ध आईसीयू साकार किया गया है. जहां पर 10 आईसीयू बेड, 15 एचडीयू बेड तथा 10 वेन्टिलेटर के साथ ही तमाम आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है. इसके अलावा टिमटाला सहित जिले के 11 गांवों में संवेदना स्वास्थ सेवा प्रकल्प अंतर्गत मोबाइल अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इन सभी सेवाओं व सुविधा का लोकार्पण आज गुरूवार 16 सितंबर को समारोहपूर्वक किया गया. साथ ही 2 अक्तुबर से आईसीयू में मरीजों को भर्ती करते हुए उनका इलाज शुरु किया जाएगा. इस अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर कई गणमान्यों ने यहां पर सदिच्छा भेट देते हुए जनकल्याण सेवा संस्था एवं भारानी परिवार के इस उपक्रम के प्रति अपने सदभावना प्रदर्शित की.
कार्यक्रम में संचालन डॉ. श्यामसुंदर गिरी व आभार प्रदर्शन सचिव गोविंद जोग द्वारा किया गया. साथ ही गौरी बोधनकर द्वारा प्रस्तुत सुमधूर कल्याण मंत्र से इस आयोजन का समापन हुआ.