फसल बीमा योजना को 30 जुलाई तक समयावृध्दि मिले
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – राज्य के पूर्व राज्यमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर मांग की है कि, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथी को 30 जुलाई तक आगे बढाया जाये, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके. इस पत्र में जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने सीएम ठाकरे को बताया है कि, फसल पर आधारित यह बीमा योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. किंतु राज्य सहित अमरावती जिले में मान्सून का आगमन विलंब से हुआ है. जिसकी वजह से जून माह में बुआई संबंधी काम नहीं हो पाये है और जुलाई माह में बडे पैमाने पर बुआई की जा रही है और कई जिलों में फिलहाल बुआई के काम चल रहे है. जिसमें सभी किसान व्यस्त है. किंतु सरकार द्वारा इस बीमा योजना के लिए अंतिम तिथी 15 जुलाई तय की गई थी. जिसके चलते कई किसान बीमा योजना में शामिल होने से वंचित रह सकते है. अत: अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ देने हेतु इस योजना की अंतिम तिथी को 30 जुलाई तक आगे बढाया जाना चाहिए.