
अमरावती/दि.25- फसल मंडी संचालक मंडल चुनाव में आज हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से रघुनाथ पवार ने अपनी उम्मीदवारी पीछे ले ली. पवार ने प्रभाकर मेश्राम को समर्थन घोषित करते हुए मैदान छोडा. उन्होंने मेश्राम को विजयी बनाने का आवाहन मतदाताओं से किया है. उल्लेखनीय है कि रघुनाथ पवार ने सतत तीन पंचवार्षिक कामगार प्रतिनिधित्व करते हुए अनेकों के हित में अनेक कार्य किए. माथाडी कानून लागू करवाया, अस्पताल, बीमा, कामगारों को 15 दिनों का वेतन, कामगार भवन, पाल्यों के लिए छात्रवृत्ती आदि की व्यवस्था गत 15 वर्षो के कार्यकाल में पवार ने की है. उल्लेखनीय है कि फसल मंडी का इस बार का चुनाव बहुत रोचक होने जा रहा है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जोरदार टक्कर के आसार बताए जा रहे हैं.