अमरावतीमुख्य समाचार

बंद घर को निशाना बनाकर सवा 6 लाख का माल पार

ओम साई विहार निवासी परिवार गया था पचमढी

अमरावती/दि.22 – स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहाटगांव में स्वामी समर्थ मंदिर के पीछे ओम साई विहार स्थित बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने 85 हजार रुपए नगद सहित करीब सवा 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस वारदात का खुलासा उस समय हुआ, जब संबंधित परिवार बाहरगांव से वापिस लौटा और घर के दरवाजे का ताला-कुंडी टूटा दिखाई दिया.
इस संदर्भ में नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत ेके मुताबिक ओम साई विहार परिसर निवासी प्रवीण अशोक इखार अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित अपने दो दोस्तों के परिवार के साथ घूमने-फिरने के लिहाज से विगत 19 जून को पचमढी गए थे और 21 जून की दोपहर वहां से वापिस लौटे. घर लौटने पर घर के मुख्य प्रवेश द्बार का कडी कोंडा टूटा हुआ दिखाई दिया. जिसके चलते उन्हें अपने घर में चोरी होने का संदेह हुआ और उन्होंने घर के बेडरुम में रखे अलमारी को जाकर देखा, तो अलमारी का ड्रावर खुला दिखाई दिया. जिसमें रखे 85 हजार रुपए गायब थे. इसके साथ ही घर के दीवान में रेग्झिन बैग के भीतर रखे सोने व चांदी के गहने भी नदारद थे. कुल मिलाकर 6 लाख 17 हजार रुपए के माल पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. शिकायत के आधार पर नांदगांव पुलिस ने भादंवि की धारा 454, 457 व 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button