अमरावतीमुख्य समाचार

को-वैक्सीन के दूसरे डोज हेतु टीकाकरण केेंद्रों पर उमडी भीड

सुबह 4 बजे से टोकन के लिए लगी कतारें

अमरावती/दि. 16 – गत रोज अमरावती जिले को अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय से को-वैक्सीन के 4 हजार 800 डोज प्राप्त हुए. जिसके जरिये इससे पहले को-वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाने का काम शुरू किया गया. इसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र के 11 टीकाकरण केंद्रों सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुछ टीकाकरण केंद्रोें पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने की व्यवस्था की गई. को-वैक्सीन का दूसरा डोज उपलब्ध होने की जानकारी मिलते ही अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 4-5 बजे से ही लाभार्थियों की कतारें लगनी शुरू हो गयी. ऐसे में भीडभाड टालने हेतु कतार में उपस्थित सभी लोगों को टीकाकरण केंद्र के जरिये टोकन दिये गये. जिसमें टीकाकरण हेतु आने का समय लिखा हुआ था और सभी लाभार्थियों को अलग-अलग समय देते हुए टीकाकरण हेतु बुलाया गया, ताकि टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीडभाड न हो. हालांकि इसके बावजूद सभी टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की अच्छीखासी भीडभाड देखी गई. को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के साथ-साथ इस समय 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाने का भी काम चल रहा है. वहीं 18 से 44 वर्ष आयुगुटवाले लाभार्थियोें के वैक्सीनेशन का काम रोक दिया गया है.
अमरावती जिले को को-वैक्सीन की 4 हजार 800 डोज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु को-वैक्सीन के 20 हजार 480 डोज का स्टॉक भेजा गया है. जिससे संभाग के अन्य चारों जिलों में भी 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाने की शुरूआत की गई है.

Back to top button