अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल में भी भीड

गडचिरोली से आये पुलिस दल की भी हुई टेस्ट

  • सभी को मोर्शी में किया जाएगा क्वारेंटाइन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.18 – पिछले एक सप्ताह से जिले में जिस तरह 400 से 500 की संख्या में कोरोना पॉजिटीव मरीज आ रहे है, वहीं अस्पतालों में कोविड टेस्ट के लिए भी मरीजों की भीड देखी जा रही है. स्थानीय मनपा के बडनेरा रोड स्थित आयसोलेशन अस्पताल के पास कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसी तरह नेहरु मैदान की शाला में भी कोरोना मरीजों की टेस्ट की जा रही है. वहां पिछले 4 दिनों से कोरोना टेस्ट के लिए मरीजों की काफी भीड लगी हुई है. सुबह 9 बजे से लेकर तो दोपहर 12 बजे तक यह टेस्ट की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती पुलिस का एक दल पिछले दिनों बंदोबस्त के लिए गडचिरोली गया था. इस नक्सल प्रभावित जिले में बंदोबस्त के बाद आज ही यह पुलिस के जवान अमरावती लौटे. अमरावती में पहुंचते ही यहां के नेहरु मैदान स्थित मनपा शाला में इन सभी की कोविड टेस्ट की गई और बाद में अब उन्हें मोर्शी में क्वारेंटाइन किया जाएगा, ऐसा बताया गया है.

Related Articles

Back to top button