लॉकडाउन के बावजूद बाजार में भीडभाड
जीवनावश्यक वस्तुओं सहित अन्य दुकानों में भी चल रही ग्राहकी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – इस समय शहर सहित जिले में आगामी 22 मई तक कडा लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके तहत जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को केवल होम डिलीवरी देने की अनुमति दी गई है और संचारबंदी काल के दौरान अन्य सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किये गये है. किंतु शहर में इन आदेशों का धडल्ले से उल्लंघन हो रहा है और जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों में ग्राहकों की भीडभाड दिखाई देने के साथ-साथ प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में स्थित अन्य कई दुकानों में भी चोरी-छिपे ढंग से ग्राहकी चल रही है. प्रस्तुत छायाचित्र में जहां एक ओर जीवनावश्यक वस्तुओें की दुकाने रहनेवाले इतवारा बाजार परिसर में जबर्दस्त भीडभाड दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर जयस्तंभ चौक से जवाहर रोड की ओर जानेवाली सडक पर स्थित कई बंद दुकानों के सामने भी लोगोें की मौजूदगी है. कई दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अपने एक-दो कर्मचारियों को खडा रखते है, जो खरीददारी हेतु आनेवाले ग्राहकों को दूकान के भीतर जानेवाला ‘चोर’ रास्ता बताते है. ऐसे में सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर इस समय लोगों की अच्छीखासी भीडभाड दिखाई दे रही है. जिसकी ओर प्रशासन द्वारा तत्काल ध्यान दिये जाने की जरूरत है.