अमरावतीमुख्य समाचार

जीवनावश्यक वस्तुएं खरीदने बाजार में उमड रही भीड

लोगोें में और कडे लॉकडाउन को लेकर है डर का माहौल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – इस समय जिस रफ्तार से कोविड संक्रमण का खतरा फैल रहा है और सरकार द्वारा एक के बाद एक कडे प्रतिबंधात्मक नियम लागू किये जा रहे है, उसे देखते हुए आम नागरिकोें में सह आशंका बनती जा रही है कि, शायद जल्द ही बेहद कडा लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है. ऐसे में अपनी जरूरतों के लिहाज से जीवनावश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए लोगबाग बडे पैमाने पर अपने घरों से बाहर निकल रहे है और जीवनावश्यक वस्तुओें की दुकानों पर अच्छीखासी भीडभाड का आलम है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार द्वारा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक समूचे राज्य में कडे प्रतिबंधात्मक नियम लागू करने के साथ ही संचारबंदी घोषित की गई है. हालांकि इस दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं को खुले रहने की छूट दी गई है. किंतु इस समय राज्य में जिस रफ्तार से कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है और संक्रमितों की मौतें हो रही है, उसे देखते हुए नागरिकोें में इस बात को लेकर आशंका व्याप्त है कि, शायद हालात को संभालने हेतु सरकार द्वारा जल्द ही संपूर्ण लॉकडाउन भी घोषित किया जा सकता है. ऐसे में लोगबाग आनेवाले दिनों के लिए अपनी जरूरत का अनाज-पानी और खाद्य सामग्री अभी से जमा कर रहे है.

Related Articles

Back to top button