कार्तिक एकादशी पर संत नगरी में उमडी श्रद्धालुओं की भीड
बुलढाणा दि.23 – गुरुवार और कार्तिक एकादशी का योग जुड जाने के चलते विदर्भ का प्रति पंढरपुर कहे जाते संत नगरी शेगांव में आज भाविक श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड उमडी और सभी भाविकों ने ‘गण गण गणात बोते’ का जयघोष करते हुए अपने श्रद्धास्थान रहने वाले श्री संत गजानन महाराज की संजीवन समाधी का दर्शन किया. इसके साथ ही शेगांव में आज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था.
बता दें कि, दीपावली के पश्चात पडने वाली कार्तिक एकादशी के निमित्त लाखों भाविक श्रद्धालुओं अपने आराध्य भगवान श्री विठ्ठल के दर्शन हेतु पंढरपुर जाते है. परंतु जो भाविक श्रद्धालु पंढरपुर नहीं जा पाते, वे विदर्भ की पंढरी कहे जाने वाले संत नगरी शेगांव आकर संत गजानन महाराज के समाधी के समक्ष नतमस्तक होते है. संत नगरी शेगांव मेें प्रत्येक गुरुवार को दर्शनार्थियों की वैसे भी अच्छी खासी भीड उमडती है. वहीं आज गुरुवार के साथ ही कार्तिक एकादशी रहने के चलते भाविक श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छा खासा इजाफा देखा गया और विदर्भ सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से भाविक श्रद्धालु श्रीं के दर्शन करने हेतु शेगांव पहुंचे.