जिलाधिकारी कार्यालय के सामने घुमंतुओं की हुडदंग
पारिवारिक विवाद को लेकर की एक दुसरे की कुटाई
पुलिस के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत
अमरावती/दि.30– वैसे तो शहर के कई चौराहों पर घुमंतुओं के हुडदंग का नजारा आने जाने वाले राहगीर व नागरिक देखते ही रहते है. इसके कारण शहर के कई प्रतिष्ठानों के संचालक भी परेशान रहते है. ऐसा ही नजारा आज सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के प्रमुख प्रवेश व्दार पर नजर आया जब घुमंतुओं के दो परिवार आपस में भीड कर जोरदार हुडदंग करने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार दोपहर 1.45 बजे जिलाधिकारी कार्यालय गेट के समीप लगे पाणपोई के समीप घुमंतुओं के दो परिवार किसी पारिवारिक विवाद को लेकर भीड पडे. यह विवाद इतना भयंकर था कि इनका शोरगुल सुन कर हर कोई राह चलते रुक कर तमाशबीन बन इनके विवाद का मजा लेने लगा. यह जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कुछ पुलिस कर्मियों को पता लगते ही वे इन घुमंतुओं के समीप आकर इनका विवाद छुडाने का प्रयास करने लगे. किंतु आपस में भीड रहे घुमंतुओं ने पुलिस वालों का लिहाज किए बिना ही अपने हमेशा के रवैये जैसे विवाद को और बढाना चाहा. किंतु जब पुलिस कर्मचारियों ने अपनी स्टाईल में इन्हें समझाया व पुलिस वाहन में भरने की धौस दी तब ये घुमंतु अपनी-अपनी राह चल पडे. इस नजारे को कई नागरिकों व मिडिया कर्मियों ने अपने कैमरे में भी कैद कर खुब मजे से इसकी चर्चा करते नजर आए. घुमंतुओं व्दारा शहर में कही न कही विवाद खडा कर आपस में लडाई करने का नजारा अब आम हो चुका है. कभी कभी इनकी लडाई उग्र हो जाती है. जिसके कारण वे एक दुसरे को रक्त रंजीत भी कर देते है. इनके व्दारा की जाने वाली गोटमार किसी दिन किसी राह चलते व्यक्ति या नागरिकों को नुकसान न पहुंचा दे. इसके लिए प्रशासन ने कोई उपाय करना अतिआवश्य है. ऐसी चर्चा भी इस समय नागरिकों व्दारा की जा रही थी.