अमरावतीमुख्य समाचार

पूरे शहर में तौबा भीड

  •  लॉकडाउन का कहीं कोई असर नहीं

  •  प्रमुख बाजारों में हजारो वाहन दिखे पार्क

  •  बंद शटर के पीछे खुली रही कई दुकाने

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – इस समय भले ही सरकार की ओर से आगामी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है और कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जमावबंदी कानून एवं प्रतिबंधात्मक नियमों पर कडाईपूर्वक अमल करने की बात कही जा रही है. किंतु सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारपेठों में कहीं पर भी लॉकडाउन जैसी कोई बात दिखाई नहीं दी, बल्कि शहर के सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों तथा मार्गों पर लोगों की तौबा भीड पूरा दिन दिखाई दी. शहर में जगह-जगह पर हजारों वाहन पार्क किये हुए दिखाई दिये. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, जब जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर अन्य सभी दुकाने पूरी तरह से बंद है, तो फिर हजारों लोगोें की भीड शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में क्या कर रही है. इसकी पडताल करने पर पता चला है कि, शहर में कई दुकानों के मुख्य शटर तो बंद है, किंतु बंद शटर के पीछे व्यापारी व व्यवसायिक कामकाज चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर सोमवार को जयस्तंभ चौक परिसर स्थित तखतमल ईस्टेट मार्केट में कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने खडे थे. साथ ही उनके साथ उनकी दुकानों के कर्मचारी भी मौजूद थे. ऐसे में यहां पर अच्छेखासे जमावडेवाली स्थिति पैदा हो गई थी. इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की एक टीम तुरंत तखतमल मार्केट परिसर पहुंची और पूरे मार्केट परिसर को खाली कराया गया. इसके अलावा शहर की सडकों से भी लोगों की भीड को हटाया गया. लॉकडाउन के चलते मार्केट बंद रहने के बावजूद कई दुकानों के सामने पुलिस को बडी संख्या में वाहन खडे नजर आये. ऐसे में पुलिस ने इस बात को लेकर भी जांच-पडताल करनी शुरू की कि कहीं मुख्य शटर को बंद रखते हुए दुकाने अंदर से तो शुरू नहीं है. हालांकि पुलिस की जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं आया. किंतु हकीकत यह है कि, शहर के कई इलाकों में कुछ दुकानदारों द्वारा प्रशासन की आंखों में धुल झोंकते हुए लॉकडाउन रहने के बावजूद चोरी-छिपे ढंग से अपनी दुकाने खुली रखी जा रही है और मुख्य शटर को बंद रखकर भीतर से व्यवसायिक कामकाज शुरू रखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button