अमरावतीमुख्य समाचार

सीआरपीएफ जवानों की साईकिल रैली पहुंची शहर

शहर कांग्रेस ने किया रैली में शामिल 25 जवानों के जत्थे का भावपूर्ण स्वागत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – देश की आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष तथा आगामी 31 अक्तूबर को मनाये जानेवाले राष्ट्रीय एकता दिवस का औचित्य साधकर विगत 12 अक्तूबर को सीआरपीएफ के 25 जवानों द्वारा गडचिरोली से साईकिल रैली निकाली गई, जो आज अमरावती शहर पहुंची. इस रैली के अमरावती पहुंचते ही स्थानीय राजकमल चौराहे पर शहर कांग्रेस की ओर से रैली में शामिल सीआरपीएफ जवानों का जंगी स्वागत किया गया.
इस समय जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले की प्रमुख उपस्थिति में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा इस साईकिल रैली में शामिल सीआरपीएफ जवानों की अगुआई की गई. इस अवसर पर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय वाघ, हरिभाउ मोहोड, अभिनंदन पेंढारी, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रतावा, मनोज भेले, प्रशांत महल्ले, पूर्व पार्षद वसंतराव साउरकर, पार्षद शोभा शिंदे, प्रदीप हिवसे, सलीम बेग, अनिल माधोगडिया, ब्लॉक अध्यक्ष सलीम मीरावाले, गजानन राजगुरे, राजा बांगडे, रमेश राजोटे, यासीर भारती, हमीद शद्दा, युकां शहराध्यक्ष निलेश गुहे, एनएसयुआय के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल रफीक, शिक्षक सेल अध्यक्ष प्रदीप शेवतकर, महासचिव जयश्री वानखडे, व्यापार व उद्योग सेल अध्यक्ष संजय पमनानी, प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, अशोक रेवस्कर, पवन वानखडे, भैय्यासाहब निचल, पंकज मेश्राम, निरज मेश्राम, नसीम खान पप्पू, डॉ. जुबेर अहमद, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, जावेद साबीर, असलम सलाट, निसार खान, रजा खान मस्तान, मनोज पावडे, सुरेश डेविड इंगले, अब्दुल नईम, प्रकाश पहुरकर, गुड्डू हमीद, सरफराज हुसेन, रज्जु बाबा, नूर खान, विशाल वानखडे, मोहम्मद निजाम, महबूब ठेकेदार, प्रमोद राउत, हाजी सैय्यद अब्दुल, राजा चौधरी, योगेश सोलंके, सोहन कुरील, सुरेश धावडे, अज्जु ठेकेदार, जावेद खान, रहमान खान, दीपक हुंडीकर, श्याम खेरडे, पुरूषोत्तम मूंधडा, मुकेश छांगानी, खोजयम्मा खुर्रम, भास्करराव हिवसे, प्रभाकर वालसे, रविंद्र इंगोले, सादिक शाह, राजेंद्र देशमुख, राहुल हनुमंते, पवन मेटकर, अनिल तायडे, अशफाक खान, विजय शिंदे व संकेत साहू सहित सैंकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button