अमरावतीमुख्य समाचार

रोड डिवाईडर से जा भिडी कू्रझर

1 की मौत, 9 लोग बुरी तरह घायल

  • उज्जैन से दर्शन कर वापिस लौट रहे थे सभी

  • अचलपुर के पांढरी गांव के पास हुआ हादसा

  • ड्राईवर को नींद की झपकी आना पडा भारी

अमरावती/दि.25 – जिले के अंजनगांव सूर्जी निवासी कुछ लोग क्रूझर वाहन से उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने हेतु गये थे. जहां से सभी लोग दर्शन निपटाकर अपने गांव वापिस लौट रहे थे. किंतु अंजनगांव से महज चार किमी. पहले अचलपुर तहसील अंतर्गत पांढरी खानमपुर गांव के पास बुधवार तडके क्रूझर वाहन चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार वाहन रोड डिवाईडर से जा भिडा, जिसमें अंजनगांव सूर्जी निवासी राजू कातोरे की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं वाहन में सवार अन्य 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी के पानअटाई क्षेत्र निवासी राजू कातोरे सहित मयूर दातीर, मंगेश नाठे, हर्षल अकोटकर, अभिजीत भावे, अमोल पायघन, अनूप रेखाते, अश्विन अवचार व सागर धर्मे ने तीर्थयात्रा करने हेतु उज्जैन जाने का निर्णय लिया और दहेगांव रेचा निवासी रणजीत आवारे के क्रूझर वाहन एमएच 13/8570 को किराये पर लेकर ये सभी लोग उज्जैन के लिए रवाना हुए. जहां से गत रोज इन सभी ने वापसी की यात्रा शुरू की. लेकिन अंजनगांव पहुंचने से महज 4 किमी. पहले सुबह 6.30 बजे पांढरी खानमपुर गांव की श्मशान भूमि के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया. संभवत: पूरी रात वाहन चला रहे वाहन चालक रणजीत आवारे को इस समय नींद की झपकी आ गई. जिससे उसका वाहन पर से नियंत्रण छूट गया. इस हादसे में राजू कातोरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक रणजीत आवारे सहित अन्य सभी लोग बुरी तरह घायल हुए. जिन्हें तुरंत ही इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भरती कराया गया. जिनमें से गंभीर स्थिति रहनेवाले घायलों को अमरावती रेफर किया गया. पथ्रोट पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतक राजू कातोरे के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button