अमरावतीमुख्य समाचार

31 मई को सेवानिवृत्त हो जायेंगे सीएस डॉ. निकम

  •  सेवावृध्दि लेने से किया इन्कार

  •  नये सीएस को लेकर उत्सूकता हुई तेज

  •  पश्चिम महाराष्ट्र के चार-पांच दावेदार बताये गये इच्छूक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – आगामी 31 मई को जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के चलते वे सेवानिवृत्त होने जा रहे है. अब तक यह माना जा रहा था कि, मौजूदा कोविड संक्रमण के दौर को देखते हुए उन्हें इस पद पर दो वर्ष का अतिरिक्त कार्यकाल देते हुए सेवावृध्दि दी जायेगी. किंतु इसी दौरान खुद पर लगे राजनीतिक आरोपों से सीएस डॉ. निकम बेहद व्यथित बताये जा रहे है और उन्होंने सेवावृध्दि लेने से इन्कार कर दिया है. ऐसे में 31 मई को सीएस डॉ. निकम की सेवानिवृत्त तय मानी जा रही है. इसके साथ ही अब इस बात को लेकर काफी उत्सूकता देखी जा रही है कि, अमरावती का नया जिला शल्य चिकित्सक कौन होगा.
इस संदर्भ में सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम महाराष्ट्र से वास्ता रखनेवाले स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अमरावती का जिला शल्य चिकित्सक बनने हेतु खासे उत्सूक बताये जा रहे है और उन्हें इस पद के लिए प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. जिसके लिए संबंधितों द्वारा आवश्यक लॉबींग व फिल्डींग शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब यह देखनेवाली बात होगी कि, अमरावती के जिला शल्य चिकित्सक पद पर किसे मौका मिलता है.

Related Articles

Back to top button