अमरावतीमुख्य समाचार

सीएस डॉ श्यामसुंदर निकम का किया गया सत्कार

जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग व युवक कांग्रेस का उपक्रम

अमरावती/दि.२– भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी द्वारा लगाए गऐ बेबुनियादी करोड़ों रूपयों के घोटाले के आरोपों से जिले की राजनीति पूरी तरह से गरमायी हुई है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग व युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बुधवार को सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम के पैर औक्षण कर पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
यहां बता दें कि एक तरफ सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम की सेवा में सरकार ने सेवा में एक साल की बढ़ोत्तरी कर दी है. जिससे पता चलता है कि सीएस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. भाजपा केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए घिनौनी पद्धति से अर्थकारण करते हुए राजनीति कर रही है. युवक कांग्रेस के सागर कलाने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में देवदूत के रूप में जिला शल्य चिकित्सक काम कर रहे है. इस कठिन दौर में सीएस अपनी जान की परवाह ना करते हुए मरीजों को निरंतर सेवाएं दे रहे है. लिहाजा युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हमेशा स्वास्थ्य महकमे के समर्थन में रहने की बात कही. स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल ना ढहे इसके लिए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता काम कर रहे है. इस समय कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष सागर कलाने, राजेश ठाकूर, मनीष पावडे, जितेश अंभोरे, अक्षय कुमरे, बाबाराव ओलंबे, दर्शन सिंग टांक, बाबाराव हिवरालेे, कमलेश आत्राम, पवन शेकदार, संजय विश्वकर्मा, गोल्या पाल, श्रीकांत खंडारे, बबलू गायकवाड, सागर श्रीरामे, अर्जुन सिंग टांक,पूनमसिंग टांक आदि मौजूद थे.

Back to top button