कोविड बीमा पॉलीसी को लेकर अफवाहें फैलानेवालों पर अंकुश लगाएं
अन्याय अत्याचार महिला सामाजिक संगठन ने दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३- कोविड बीमा पॉलीसी को लेकर अफवाहें फैलानेवालों पर अंकुश लगाने के साथ ही लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर दिहाड़ी मजदूरों पर आन पड़ी भूखमरी को दूर करने के लिए रोजाना ३०० रुपए नुकसान भरपाई देने की मांग को लेकर अन्याय अत्याचार महिला सामाजिक संगठन की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि कोविड -१९ के संबंध में राजनीतिक, सामाजिक व अधिकारी स्तर पर कोरोना बीमा पॉलीसी को लेकर गलत अफवाहें फैलायी गयी थीं. जिस पर अंकुश लगाया जाए. वहीं बीते पंद्रह दिनों से अमरावती में लॉकडाउन शुरू किया गया है. जिससे दिहाडी मजदूरी करनेवाले लोगों से काम छिन गया है. रोजाना लगभग ३०० रुपए आमदनी में परिवार की आजीविका निभा रहे है. लेकिन अब लॉकडाउन से भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. सरकार की ओर से अनाज की आपूर्ति भी इन दिनों नहीं हो रही है. इसीलिए कोरोना के दौर में कम से कम जीवन गुजारने के लिए ३०० रुपए दिए जाए, अन्यथा इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए ताकि आत्महत्या कर सके. निवेदन सौंपते समय जया बद्रे, कल्पना परतेकी, लता सोठा, उषा पेंदाम, सविता काले, दिप्ती भलावी, शारदा कोलाते, वंदना गुलालकरी, दिपीका वाडवे, बिंदू आठवले मौजूद थे.