अमरावतीमुख्य समाचार

एसटी बसों से कुरियर के नाम पर करोडों रूपयों का हवाला

 चोरी की वारदात से सामने आया मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – इन दिनों कुरियर के नाम का प्रयोग करते हुए पुणे, मुंबई, सोलापुर व बंगलुरू महामार्ग पर एसटी बसों से रोजाना करोडों रूपयों की नकद रकम इधर से उधर भेजी जाती है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. गत रोज 3 अगस्त को पुणे-सोलापुर महामार्ग पर दौंड तहसील अंतर्गत पाटस परिसर में रापनि बस से 1 करोड 12 लाख रूपयों की नकद चुरा ली गई. चोरी की इस वारदात के बाद रापनि बसों के जरिये चोरी-छिपे होनेवाली नकद रकम की ढुलाई प्रकाश में आयी है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई व पुणे जैसे बडे शहरों के कई व्यापारी व व्यवसायी इन कुरियरवालों के ग्राहक है तथा सरकार का लाखों रूपयों का राजस्व डूबाने हेतु और कर अदा करने से बचने हेतु नकद रकम के लिए कई व्यापारियों द्वारा नकद को इधर से उधर भेजने हेतु यह चोर रास्ता प्रयोग में लाया जाता है.

Related Articles

Back to top button