अमरावतीमुख्य समाचार

सायबर अवेरनेस वेबिनार का हुआ आयोजन

टोमोई इंग्लिश स्कूल के ९२ छात्र हुए शामिल

अमरावती/दि.२४-पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह की संकल्पना में वर्तमान के टेक्रॉलॉजी के दौर में इंटरनेट, मोबाईल अत्यावश्यक साधन बनते जा रहे हे. लेकिन इसका उपयोग सायबर अपराधी गलत ढंग से कर रहे है. इसीलिए मोबाईल सिक्यूरिटी, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सायबर क्राईम विषय पर बच्चों से लेकर अभिभावकों में जनजागृति करने के लिहाज से अवेरनेस सेशन आयोजित किया गया. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे ने टोमोई इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों और पालकों के लिए गुगल मीट के जरिए वेबीनार का आयोजन कराया. इस वेबीनार में ९२ छात्रों और उनके अभिभावकों ने ऑनलाईन सहभाग लिया. वेबीनार में छात्रों को फेसबूक, वॉटसएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर अकांउट को सावधानीपूर्वक उपयोग करने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. वेबीनार आयोजित करने के लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका वैशाली आवाले, उपमुख्याध्यापिका मेघना मिटकरी ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button