अमरावतीमुख्य समाचार

साईबर अपराधों को लेकर की जाये जनजागृति

शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किया आवाहन

  • साईबर सेल व पुलिस थानों को दिये आवश्यक निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – इन दिनों साईबर अपराधों के मामले लगातार बढते जा रहे है. जिससे लोगों को बचाने हेतु अधिक से अधिक पैमाने पर नागरिकों में जनजागृति किया जाना आवश्यक है. अत: साईबर पुलिस थाने सहित आयुक्तालय अंतर्गत स्थित सभी पुलिस थानों द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर बैनर व फ्लैक्स लगाये जाये. साथ ही स्कूलों व कॉलेजों सहित आम नागरिकों में पत्रक वितरित किये जाये. इस आशय का निर्देश शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा जारी किया गया है.
इस संदर्भ में सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा कहा गया है कि, साईबर अपराधों के मामले में यदि जालसाजी की रकम 2 लाख रूपयों से कम है, तो उसकी जांच पुलिस स्टेशन स्तर पर ही की जानी चाहिए और यदि जांच करते समय कोई तकनीकी दिक्कत सामने आती है, तो इसमें साईबर पुलिस थाने की सहायता ली जाये. इसके अलावा सभी पुलिस थानों में साईबर अपराधों से संबंधित मामलों की जांच हेतु तत्काल ही साईबर अपराध जांच पथक की निर्मिती की जाये. जिसमें एक पुलिस निरीक्षक सहित उनकी सहायता हेतु 2 से 3 कर्मचारी नियुक्त किये जाये. इसके अलावा पुलिस थाने द्वारा नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समय-समय पर साईबर व तांत्रिक विश्लेषण विभाग द्वारा मार्गदर्शन किया गया. वहीं 2 लाख से अधिक की जालसाजी एवं गंभीर स्वरूपवाले साईबर अपराधों के मामले की जांच साईबर पुलिस स्टेशन के सुपुर्द की जाये, ताकि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द जांच की जा सके. इसके साथ ही सीपी डॉ. आरती सिंह ने इन निर्देशों के आधार पर उठाये गये कदमों व की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है.

Related Articles

Back to top button