सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर साईबर गैंग की नजर
लाभार्थियों का लाभ छिनने का प्रयास
नागपुर/प्रतिनिधि दि.९ – बैंकों के बारे में जानकारी हासिल कर बैंक खातों को पूरी तरह खाली कर देनेवाले साईबर अपराधियों की टोली ने आज तक कई लोगोें के साथ जालसाजी की है. वहीं अब ये अपराधी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का लाभ भी छिनने का प्रयास कर रहे है. नागपुर जिले के जलालखेडा पुलिस थाने में एक आशा वर्कर द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत की वजह से यह मामला उजागर हुआ. शिकायत के मुताबिक इस आशावर्कर को एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आयी और कॉल करनेवाले व्यक्ति ने खुद को वैद्यकीय अधिकारी बताते हुए उससे प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना व जननी सुरक्षा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी मांगना शुरू किया. किंतु असलीयत समझ में आ जाने की वजह से जब आशावर्कर ने जानकारी देने से इन्कार किया तो कॉल करनेवाले व्यक्ति ने उसके साथ फोन पर जमकर गालीगलौच की. इसके साथ ही पता चला है कि, नागपुर जिले के स्वास्थ्य महकमे में काम करनेवाली ७ से ८ आशा वर्कर को इस तरह की कॉल आ चुकी है. यह मामला उजागर होते ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठों ने सभी आशा वर्करों से आवाहन किया है कि, वे सरकारी योजनाओं की जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को ना दे.