अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – अपराध शाखा पुलिस टीम ने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में तीन घरों में डकैती को अंजाम देने वाले डकैत को नागपुर से हिरासत में लेकर उसके पास से 2 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में 3 घरों में डकैती की घटनाएं सामने आयी थी. इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई. अपराध शाखा की टीम ने बीते 14 अक्तूबर को सायबर सेल की तकनीकी सहायता लेकर अन्सार नगर निवासी आरोपी जब्बार खा रउफ खा को नागपुर से हिरासत में लिया. जब्बार खान रउफ खान से पूछताछ करने पर उसने नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में तीन घरों में डकैती की बात कबुल की. उसके बाद उसके पास से 20 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 12 ग्राम सोने का नेकलेस, 6 ग्राम सोने की चेन, 2.5 ग्राम सोेने के कान की बालिया कुल 1 लाख 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. इसके अलावा जांच के दौरान धारा 454, 380 के तहत अपराध की कबुली दी और चोरी गया माल जिसमें 10 ग्राम सोने की चावलपोत, 5 ग्राम के कान के झूमके, 5 ग्राम की सेवन पीस सोने की पोत, चांदी के पैजन, वहीं इसी तरह तीसरी डकैती में चोरी गया 1-1 ग्राम की सोने की अंगुठी व डेढ ग्राम का रवा कुल 2 लाख 62 हजार रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में एपीआई पंकज चक्रे, पुलिस कर्मी राजेंद्र काले, देवेंद्र कोटेकर, मो.सुलतान, विशाल वाक्पांजर, चालक लूटे, प्रशांत नेवारे, अमोल बहादरपुरे ने की.