अमरावतीमुख्य समाचार

जैन श्वेतांबर बडा मंदिर में हुआ दादा गुरूदेव का पूजन

श्री जीन चंद्रसूरीश्वर महाराज का 854 वां स्वर्गारोहण दिवस मना

अमरावती/दि.26- स्थानीय बर्तन बाजार स्थित जैन श्वेतांबर बडा मंदिर में जारी महामंगलकारी श्री पर्यूषण पर्व आराधना के तहत आज 26 अगस्त को सुबह 10 बजे पूज्य मणिधारी दादा गुरूदेव श्री जिनचंद्रसूरीश्वरजी के 854 वे स्वर्गारोहण दिवस निमित्त दादा गुरूदेव पूजा बडे विधि-विधान पूर्वक हुई. इस समय श्रीमान मांगीलालजी मेघराजजी गोलछा परिवार द्वारा लाभार्थी के तौर पर पूजा लाभ लिया गया. वही अपरान्ह 2.30 बजे कल्पसुत्रजी (पोथाजी) का सामुहिक वरघोडा आयोजीत किया गया.
इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर बडा मंदिर ट्रस्ट तथा श्री दादावाडी संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित श्वेतांबर जैन समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित हुए और सभी ने एक-दूसरे को महामंगलकारी व पर्वाधिराज की पर्यूषण पर्व की शुभकामना देने के साथ ही इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया.
आगामी 31 अगस्त तक चलनेवाले इस आयोजन के तहत शुक्रवार 26 अगस्त को सुबह 9 बजे अष्टान्हिका व्याख्यान हुआ. वही शनिवार 27 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रवचन एवं कल्पसूत्र वाचन, दोपहर 2.30 बजे ओसवाल कुलवंशिका शासन देवी राजराजेश्वरी सच्चियाय माता (ओसीया माता) महापुजन एवं सहदेवी अचलगच्छ अधिष्ठायिका महाकाली माता खरतरगच्छ अधिष्ठात्री अंबिका देवी पारसनाथ स्वामी अधिष्ठात्री पद्मावती देवी महापुजन पश्चात गौतमप्रसादी का आयोजन किया गया है. जिसके लाभार्थी देवराजजी बोथरा परिवार व पारसमलजी चोरडिया परिवार रहेंगे. रविवार 28 अगस्त सुबह 9 बजे प्रवचन व कल्पसूत्र वाचन तथा दोपहर 1 बजे भगवार महावीर जन्म वाचन, चौदह स्वप्नों का चढावा एवं शाम 6 बजे गौतमप्रसादी का आयोजन होगा. सोमवार 29 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रवचन एवं कल्पसूत्र वाचन, मंगलवार 30 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रवचन एवं कल्पसूत्र वाचन, दोपहर 2 बजे श्री आदिनाथ शत्रुंजय महापुजन तथा गौतमप्रसादी का आयोजन होगा. जिसके लाभार्थी कच्छी श्री संघ रहेंगे. आयोजन के अंतिम दिन बुधवार 31 अगस्त को संवत्सरी महापर्व मनाते हुए सुबह 9 बजे बारसा मुलसूत्र वाचन, प्रात: 11 बजे चैत्य परिपाटी व दोपहर 4 बजे संवत्सरी प्रतिक्रमण का आयोजन होगा. साथ ही खरतरगच्छ व कच्छी आमनायें की संवत्सरी भी साथ में है. इसके अलावा पूरे आयोजन के दौरान पर्यूषण पर्व निमित्त दैनिक मांगलिक कार्यक्रमों के तहत रोजाना सुबह 6.30 बजे भक्तामर स्त्रोत, सुबह 7 बजे परमात्मा की पक्षाल, सुबह 8 बजे सामूहिक स्नात्र पूजा, सुबह 9.30 बजे प्रवचन एवं कल्पसूत्र वाचन, शाम 6 बजे प्रतिक्रमण, रात 8 बजे आंगी दर्शन एवं भक्ति भावना का आयोजन करने के साथ ही रोजाना रात 8 बजे सतीश श्रीवास एन्ड पार्टी द्वारा सामूहिक भक्तिभावना की प्रस्तुति रहेगी.
इन सभी आयोजनों की सफलता हेतु श्री जैन श्वेतांबर बडा मंदिर ट्रस्ट तथा श्री दादावाडी संस्थान ट्रस्ट के पदाधिकारियोें के साथ-साथ सभी जैन समाजबंधु महत प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button